डा. रेड्डी के हत्यारों को फांसी की सजा के लिए पीएम मोदी को भेजे 1 हजार पत्र; बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया भी रहे साथ

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: देशभर में डा रेड्डी के गैंगरेप और हत्यारों को फॉसी की सजा दिलवाने और देश के कानून में बदलाव के लोग सडको पर उतर रहे है तो वही गुरूग्राम मे देश की बेटियो ने सडकों पर उतकर प्रियंका रेड्डी के गुनहेगारों को जल्द फॉसी देने की मांग की।

देशभर में आज रेप और हत्या करने वालों के गुस्सा हैं। गुरूग्राम में ये गुस्सा देखने को मिला गुरूग्राम में देश बेटियों ने सडको पर उतर "WE WANT JUSTICE" के नारों के साथ प्रदर्शन किया और पीएम मोदी एक हजार लेटर भेजे कर मांग की जल्द ही ऐसे आरोपियों को फॉसी की सजा मिले ताकि पीडितों को न्याय मिल सके और देश की बच्चिया अपने आप को सुरक्षित समझे। गुरूग्राम में स्कूली छात्राओ ने प्रदर्शन करते हुए कहा की आज वो और उनके मां - बाप अपनी बेटियों को घर से अकेले निकलने के बारे में कई बार सोचते हैं। इसलिए उन्हे सुरक्षित समझने महौल देने के लिए कठोर कानून जल्द बनाये जाये।

इन बेटियों की सुरक्षा के लिए बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने साथ देते हुए कहा की जल्द ही अब देश को बदलने की जरूरत है मोदी जी को अब कठोर कानून बनाने की जरूरत हैं ..तो वही सीडी इंटरनेशनल स्कूल की चैयरमेन रेखा यादव का कहना है कि आज स्कूल मे भी बच्चियों और उनके परेट्स को डर लगता है कि जिसके चलते स्कूल संचलकों पर भी परेट्स का काफी दबाव है। तो वही हरियाणा शिक्षण संस्थान संगठन के अध्यक्ष यशपाल यादव की माने आज जिस तरह से शहर - शहर रेपिस्ट घूम रहे है उसने ना केवल शहरों की बदनामी बल्कि दुनिया अब भारतवासियों को रेपिस्ट की नजरो से देखने लगे हैं। अब जरूरत है कि देश के हर जिले ऐसे अपराधियों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनना चाहिए ताकि देश और दुनियां मे भारत की छवि रेपिस्ट की ना रहे है।

बहराल आखिर कब तक यूं ही देशभर के अलग-अलग इलाकों मे रेप और हत्याएं होती रहेंगी? कब तक देश की बेटियों को न्याय के लिए सड़कों पर यूं ही उतरना पड़ेगा? अब ऐसे में जरूरत है देश में बदलाव की, ताकि देश की छवि के साथ देश की बेटियों को सुरक्षित महौल मिल सके।

Responses

Leave your comment