क्रिकेट बैट से बच्चे की पिटाई के बाद हालत गंभीर

वैन (साजन सैनी - मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश) :: मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में कांनाहेड़ी गांव में क्रिकेट के खेल में दो समुदाय के बच्चों में विवाद हो गया। जिसमें विशेष समुदाय के दो लोगों ने विनीत नाम के एक बच्चे को क्रिकेट बैट से पीटकर लहू-लुहान कर दिया। घटंना को अंजाम देकर दोनों युवक घटना स्थल से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल विनीत के परिजनों की मानें तो क्रिकेट खेलते समय गेंद एक मकान में गिर जाने पर मकान मालिक सलमान और मनव्वर ने गेंद लेने गए विनीत पर बैट से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गये। इस मामले में एस.पी. सिटी सतपाल अंतिल ने वैन न्यूज़ एजेंसी को बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली है कि क्रिकेट खेलते समय बच्चों में झगड़ा हुआ है, जिसमे एक बच्चे को चोट लगी है। उसको तुरंत उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है और उसमें तहरीर प्राप्त करके अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी। घायल की स्तिथि के लिए हमने सीओ साहब को भेजा है।

Responses

Leave your comment