अल्ताफ राजा ने ताज महोत्सव में पहुंच पुलवामा शहीदों को याद कर दी अपनी प्रस्तुति

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: आगरा में चल रहे ताज-महोत्सव जब जाने-माने गजल गायक अल्ताफ राजा पहुंचे तो उनके चहेतों की भीड़ वहां पहुंचना लाज़मी था। अल्ताफ ने मुक्ताकाशी मंच से एक के बाद एक प्रस्तुति दे अपने चहेतों को नाराज़ नहीं किया। अल्ताफ राजा ने आगरा में चल रहे महोत्सव में मुक्ताकाशी मंच से सबसे पहले हाल में ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपने और मंच की तरफ से श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात एक के बाद एक सुनने वालों की पसंद अनुसार प्रस्तुति भी दी जिसने वहां पहुंचे लोगों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया। हर कर्म अपना करेंगे से शरुआत कर उन्होंने आवारा हवा का झोंका हूं और तुम तो ठहरे परदेशी के साथ-साथ तमाम गजले प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

Responses

Leave your comment