जननायक जनता पार्टी का जनसमस्याओं को लेकर लघु सचिवालय पर प्रदर्शन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: हरियाणा के पलवल में जननायक जनता पार्टी ने जनसमस्याओं को लेकर लघु सचिवालय पर रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतराम तवर व राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने किया। जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या गंभीर है। पढ़े-लिखे युवा डिग्रियां लेकर घूम रहे हैं। बेरोजगारी की वजह से युवा वर्ग असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त है। जिससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को निजी क्षेत्रों में युवाओं को आरक्षण देकर उनके हाथों में रोजगार देकर बेरोजगारी पर लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने महिला अपराधों में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है। लेकिन महिला सुरक्षा के दावों को खोखले साबित हो रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से जिले में बिजली पानी की समस्या सीवरेज व पानी निकासी की समस्या, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा मनमानी फीस वसूली निजी शिक्षण संस्थानों में 134a के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला न करने पर सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर निशान उठाए। पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि आज किसानों की दुर्दशा हो रही है। आज तक मंडियों में पिछली फसल का भुगतान किसानों को नहीं किया गया है। फसल बीमा के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। वही समर्थन मूल्य नाम मात्र बढ़ा कर किसानों के साथ सरकार ने मजाक किया है। उन्होंने एसवाईएल नहर का निर्माण कराने की मांग की । ज्ञापन के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने ,डीजल पेट्रोल में बढ़ोतरी को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने अपने विचार प्रकट किए। वही ज्ञापन के माध्यम से स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने सहित अन्य मुद्दों को उठाया गया। जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। तो जननायक जनता पार्टी को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

Responses

Leave your comment