महिला दिवस पर मंत्री साहब ने किया इस घिनौनी वारदात के साथ महिला को सम्मानित

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा) :: आगरा के सूर-सदन में चल में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री एस. पी. सिंह बघेल अपने भाषण के दौरान स्टेज एंकर की साड़ी को लगभग आधे घंटे तक जबरदस्त तरीके से अपने पैर के निचे दबाये सभा को सम्बोधित करते रहे। इस पूरे वाक्ये के दौरान मंत्री साहब ने एक बार भी अपने दाहिने और देखने की चेष्टा नहीं कि। मंत्री साहब के दाहिनी तरफ पूरे भाषण के दौरान महिला एंकर कभी अपनी साड़ी मंत्री साहब के पैर के नीचे से खींचने की कोशिश करे तो कभी हलकी मुस्कान के साथ मंत्री साहब की और निहारे कि कहीं मंत्री साहब देख ही लें एक नज़र और मेरी साड़ी छूट जाये। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए इस पूरे वाक्ये के दौरान मंत्री साहब अपनी धुन में मग्न रहे और एंकर परेशान।

Responses

Leave your comment