आम आदमी पार्टी ने लाइब्रेरी पर बीजेपी की लगाई क्लास

- आम आदमी पार्टी के एमएलए ने लगाई बीजेपी की क्लास - पब्लिक लाइब्रेरी बनी मुद्दा

वैन (छाया चन्द्रकान्त बाल्मीकि - दिल्ली - 14.07.2022) :: दिल्ली में ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी आने वाले नगर निगम चुनाव से पहले एमसीडी में सत्तासीन बीजेपी को किसी भी तरह से छोड़ना नहीं चाहती। रह-रह कर आम आदमी पार्टी का हर छोटा-बड़ा नेता रोज पत्रकार वार्ता कर बीजेपी को किसी-ना-किसी मुद्दे पर घेरना चाहता है। फिर चाहे वह इनका राज्य स्तर का नेता हो, जिले स्तर का हो, कोई मंत्री हो या फिर कोई एमएलए। इसी कड़ी में आज एमएलए दुर्गेश पाठक ने दिल्ली में चल रही एक लाइब्रेरी के विषय में बीजेपी की बखिया उधेड़ दी।

Responses

Leave your comment