वैन (लोकेन्द्र चौधरी - बिजनौर ब्यूरो) :: एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने युवती को गोली मार दी। पीड़ित युवती बीए द्वितीय की छात्रा है और घटना वाले दिन प्रैक्टिल देकर कॉलेज से घर लौट रही थी। युवती धामपुर के मोरना क्षेत्र के देवता डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। आरोपी युवक इससे पहले भी कई बार युवती से मिलता रहा। लेकिन फिलाल में युवती का रिश्ता होने के बाद प्यार में पागल प्रेमी ने युवती को सरेराह गोली मारकर छलनी कर दिया। उधर इस घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने गोली लगी गंभीर घायल युवती को जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया। युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया। दरसल ये पूरा मामला धामपुर के पांडला मांडू क्षेत्र की रहने वाली शिवानी नाम की युवती को एक तरफा प्यार में पागल युवक ने कॉलेज से घर लौटते वक्त गोली मार दी। आरोपी युवक खूब सिंह मोरना का रहने वाला है और काफी दिनों से शादी को लेकर शिवानी से कॉलेज जाते वक्त बातचीत कर रहा था। उधर शादी से मना करने पर प्रेमी ने कॉलेज से प्रैक्टिल देकर घर जा रही युवती को 12 बोर तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवती गंभीर रूप से घायल सड़क पर गिर गई। बाद में मौके पर पहुँची 100 डायल पुलिस ने गंभीर हालत में युवती को जिला अस्पताल बिजनौर में एडमिट कराया, जहां से गंभीर हालत में युवती को मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024