व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: ताज नगरी आगरा में खेतों के बीचों बीच भट्ठियां जलाकर धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इसको तैयार करने के बाद पूरे गांव में खुलेआम सप्लाई भी किया जा रहा है लेकिन आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। थाना शमशाबाद पुलिस ने देर रात शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने खेत में जल रही कच्ची शराब की 6 भट्टियों को तोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई से पहले ही शराब माफिया मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस अब फरार शराब माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है। देर रात थाना शमशाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगला सूरजभान घड़ी बेड़िया के खेतों में कच्ची शराब की भट्ठियां जल रही हैं। कच्ची शराब को बनाकर पूरे गांव में सप्लाई किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर शमशाबाद पुलिस नगला सूरज भान घड़ी बेड़िया के खेतों में पहुंच गई। पुलिस को मौके पर कच्ची शराब की 6 जलती हुई भट्टियां मिली। पुलिस ने सभी 6 भट्टियों को तोड़ दिया और मौके से बरामद लहन को भी नष्ट करा दिया। लेकिन पुलिस की छापेमारी से पहले ही शराब माफिया मौके से फरार हो चुके थे। मौके पर एक 65 वर्षीय महिला मिली, जिससे पुलिस पूछताछ जारी है। फरार शराब माफियाओं की तलाश में पुलिस जुट गई है। लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर आबकारी विभाग को इस कच्ची शराब बनाने के अड्डे की खबर क्यों नहीं लगी? उधर, जब इस मामले में आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि आबकारी विभाग को सूचना नहीं मिली थी। लेकिन आबकारी विभाग भी इस मामले की जांच करा रहा है कि इस कारोबार में कौन लोग शामिल हैं? जब व्यूज़ 24 संवाददाता ने आबकारी विभाग के अधिकारी नीरेश पालिया से इस बारे में जानने की कोशिश की तो उनका कहना था कि ये कच्ची शराब बनाने की सूचना थी। इसमें पुलिस ने कार्रवाई की है। हम लोगों को सूचना नहीं मिल पाई थी। हमारा स्टाफ जिला स्तर पर रहता है। इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हम लोग इसमें जांच करा रहे हैं, अभी पता नहीं चल सका है कौन लोग इसमें शामिल हैं?
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024