आगरा कैंट पर जीआरपी और आरपीएफ ने पकड़े चार तस्कर; दो लाख अस्सी हजार का गांजा बरामद

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: आगरा कैंट जीआरपी थाने पर आरपीएफ के साथ खड़े यह चार शातिर है, जो गांजा तस्करी करते हैं। ये तस्कर दिल्ली के खजूरी इलाके में फुटकर में गांजा बेचा करते है।

प्रेस वार्ता में जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि ये चारो तस्कर विशाखापटनम से गांजा लेकर एपी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे दिल्ली में सख्त चेकिंग कर चलते सड़क मार्ग से जाने के लिए आगरा कैंट पर सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर ट्रेन से उतरे, तभी आरपीएफ ओर जीआरपी संयुक्त चेकिंग के दौरान शक होने पर पकड़ लिया। उनके बैगो की तलाशी लेने पर गांजा मिला। उन्होंने बताया कि तस्कर बदायूं का चांद बाबू ,पानीपत हरियाणा का रोहताश, बरेली का जिशान, रोहतक हरियाणा अजय को कैंट रेलवे स्टेशन से पकड़ा हैं। तस्करो के पास से 28 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब दो लाख अस्सी हजार रुपये बताई गई हैं।

आरपीएफ व जीआरपी लगातार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से गांजा तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन उसके बाद भी गांजा भारी मात्रा में बरामद किया जा रहा है। इससे इतना साफ हो जाता है कितने बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी का खेल चल रहा है। इंस्पेक्टर जीआरपी कर मुताबिक इसी अगस्त के महीने में ही कई गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और उनके पास से लगभग 100 किलो गांजा बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

-------------------

उ० नि० लेखराज सिंह थाना जीआरपी, उ.नि.जितेन्द्र सिंह थाना जीआरपी, उ०नि० अनिल कुमार गौतम RPF पोस्ट, उ० नि० सुरेश चौधरी RPF पोस्ट आगरा कैण्ट, हे०का० रघुराज सिंह RPF, का० सुशील तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैंट, का० अवधेश कुमार थाना जीआरपी, का० सुनील कुमार सिंह RPF, का० दिनेश कुमार मीणा RPF पोस्ट आगरा कैंट शामिल रहे।

Responses

Leave your comment