वोट आपका अधिकार है जरूर दें - पूर्व मिस बंगाल

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: वोट को अपना अधिकार समझ अपनी ताकत दिखाने मुंबई से आगरा वोट डालने आई मिस बंगाल रह चुकी शिवांकिता दीक्षित साकेत विद्यापीठ पहुंची। यहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया और युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में निकल कर वोट करें। उनका कहना था कि युवा जागरुक हैं और इस मौके पर वह जरूर निकल कर आएंगे और वोट करेंगे। मुंबई से आकर यहां वोट करने से युवा फिज़ाओं में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है जिससे युवा प्रेरित होकर अधिक संख्या में वोट करेंगे।

Responses

Leave your comment