मौत से लड़ कर हो रहा सफर; सालों से चली आ रही पुल निर्माण की मांग

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: चम्बल नदी का कैंजरा घाट , शनिवार को कोहरे की धुंध में मगरमच्छों के हमले के खौफ के बीच एक परिवार टायर के ट्यूव पर बाइक समेत सवार होकर नदी को पार कर रहा था। मौत के सफर को लेकर पूछे जाने पर परिवार का कहना था कि सालों पुरानी पुल की माँग पूरी न होने पर मजबूरी में जान जोखिम में डालनी पड रही है। मुरैना के सास पुरा के रामदास, जलदेवी, रचना ने बताया कि बाह के मझटीला गाँव में फेरा करने के लिए जाना पड रहा है। भिण्ड मुरैना से जुडे हुए सास पुरा , नगरा, भदावली, धौरा, सिलावली, भूप का पुरा, गढ, चापिक हो या बाह के केंजरा, भगवानपुरा, बाघराजपुरा, अभयपुरा, हरलालपुरा, मुकुन्दीपुरा, ब्रजभूषणपुरा, शान्ती नगर, बेसंगपुरा आदि 100 गॉवों के लोगों को चम्बल नदी पार करने के लिए हर रोज अपनी जान जोखिम में डालनी पडती है। बाघराजपुरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख हरनारायन सिंह भदौरिया, धीरेन्द्रपाल सिंह, शिव सिंह परिहार, भरत सिंह, जगदीश सिंह तोमर, दिनेश सिंह भदौरिया, वीरेन्द्र सिंह तोमर, सतेन्द्र सिंह, नारायन सिंह आदि ने कैंजरा घाट पर एमपी यूपी सरकार से पुल निर्माण की माँग की है।

Responses

Leave your comment