व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल) :: पलवल में अपनी मां के साथ मार्किट में कपड़ा लेने गई लडक़ी को सेल्समैन ने अपना नम्बर दिया और बाद में बात करने की बात कही। लड़की को फोन कर सेल्समैन के दोस्त ने बुलाकर उसके साथ रेप किया और फिर अश्लील फोटो मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 15 दिन पूर्व उसके साथ गैंगरेप किया। साथ ही किसी को बताने पर पीडि़ता व उसके परिवार को जान से मारनेे की धमकी भी फ्री में दे दी। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसकी मैडिकल जांच कराई, जहां पर दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दो नामजद व एक अन्य आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हरियाणा में दिन पे दिन महिलाओं के प्रति अपराध के मामले बढ़ते जा रहे आरोपी किसी न किसी तरीखे से महिलांओं को अपने जाल में फसाकर अपनी हवस का शिकार बना डालते हैं। ताजा मामला पलवल का है जहां पर पांच माह पूर्व एक लड़की अपनी मां के साथ बाजार में कपड़ा लेने गई लडक़ी को सेल्समैन ने अपना नबर दिया और बाद में जब लडकी का मोबाइल नंबर मिल गया तो उसे अपने दोस्त को दे दिया दोस्त ने लड़की को अपने झांसे में फंसाकर उसे अपनी हवश का शिकार बना डाला और अश्लील विडियों शोसल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बाद में गैंगरेप भी किया गया किसी को बताने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना प्रभारी कमला देवी ने बताया कि एक 18 वर्षीय लडक़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह पांच महिने पूर्व अपनी मां के साथ मार्किट में कपड़े की दुकान पर कपड़े लेने गई थी। कपड़े की दुकान पर गांव मोहदम्मका निवासी राकिब काम करता था। राकिब ने पीडि़ता को एक फोन नंबर दिया और बात करने को कहा। पीडि़ता जब उस नंबर बात की तो वह नंबर गांव आमीर नामक युवक था। आमीर गांव मोहदम्मका में टावर पर काम करता है। आमीर फोन पर पीडि़ता से बात करने लगा और जब पीडि़ता घर पर अकेली रहती थी तो आमीर बाइक लेकर घर पर आ जाता था। कई बार आमीर पीडि़ता को बाइक पर बैठा कर अपने टावर पर ले गया जहां पर पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया गया। पीडि़ता जब आमीर का विरोध करने लगी तो उसने पीडि़ता के अश्लील फोटों को सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकी दी और कहा कि यदि किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से खत्म कर दिया जाएगा। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि लगभग 15 दिन पूर्व आमीर बाइक लेकर घर आया और पीडि़ता को बाइक पर बैठाकर टावर पर ले गया। जहां पर आमीर व उसके एक अन्य साथी ने पीडि़ता के साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने व फोटो को वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों से परेशान होकर पीडि़ता ने आपबीती सारी बातें अपनी मां को बताई। परिजनों की मदद से पीडि़ता ने मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीडि़ता की मैडिकल जांच कराई जहां पर उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद व एक अन्य आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024