वैन (अलीमुद्दीन - कन्नौज ब्यूरो) :: उत्तर प्रदेश में अब बेटियों की आबरू अब भी सुरक्षित नही है। मनचले अब भी युवतियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। घटना कन्नौज की है जहाँ दिन-दहाड़े चलती बोलेरो गाड़ी में तमंचे की नोक पर एक किशोरी के साथ उसकी ही माँ के सामने दो लोगो ने दुराचार किया। हवस पूरी होने के बाद आरोपी चलती गाड़ी से ही माँ और बेटी को जंगल में फेंक भाग निकले। सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब ये नजारा देखा तो डायल 100 पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर ना करते हुए किशोरी और उसकी माँ को अस्पताल में भर्ती कराया। कन्नौज जनपद के थाना ठठिया निवासी माँ के साथ बेटी अपने पुत्र मुकेश से मिलने जेल जा रही थी। ठठिया से चलकर जलालाबाद तक किसी वाहन द्वारा पहुंच गए लेकिन जलालाबाद से अनौगी के लिए कोई वाहन नही मिला तो काफी देर तक खड़े रहने के बाद माँ-बेटी अनौगी जाने वाली सड़क पर पैदल ही चल दिए। जैसे ही प्रताप पुर पहुंचे पीछे से एक बोलेरो गाड़ी ने लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया और जैसे ही अनौगी जेल आई तो जेल रास्ते पर न ले जाकर जेल के आगे सुनसान जगह ले गये जिसका विरोध किशोरी व किशोरी व माँ ने किया तो तमंचा लगाकर चलती गाड़ी में ही किशोरी को अपना हवस शिकार बना ड़ाला और बारी-बारी दो लोगो ने किशोरी के बलात्कार किया। गाड़ी के अंदर माँ चिल्लाती रही लेकिन सुनसान जगह होने की वजह से उनकी आवाज कोई सुन न सका और माँ की आँखों के सामने उसकी ही लाडली बेटी का बलात्कार होता रहा। हवस के दानव ने जब अपनी प्यास बुझा ली तो चलती गाड़ी से उन्हें जंगल की झाड़ियों में फेंक कर चले गए। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने इस हालत में पीड़िता और उसकी माँ को देखा तो डायल 100 को पुलिस को खबर की गई। कुछ देर के बाद पहुची पुलिस ने पीड़िता और उसकी माँ को गुरसहायगंज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि पीड़िता की माँ का कहना है कि पुलिस को फोन किया था इसके बाबजूद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची तब परिजन बेटी पीड़िता को उठाकर गोद में लेकर काफी देर तक भटकते रहे। कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस ने पहुंचने के बाद जानकारी ली और कार्रवाई की करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठोड़ ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। जाँच होने के बाद मामला और साफ़ हो जायेगा। दो नामजद हैं हाकिम पुत्र सुदामा आलाह पुत्र नन्दराम ठठिया के रहने वाले हैं। इनकी बहन द्वारा 2015 में एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकेश पुत्र धर्मराज के खिलाफ जबसे वह जेल में बंद हैं और आज मुकेश की बहन ने उसी के भाई पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। संधिग्द मामला देखते हुए सब तत्वों को बारीकी से खंगाला जा रहा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024