व्यूज़ 24 (जोगेन्द्र सिंह - फरीदाबाद, हरियाणा) :: हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला ने कहा है कि यदि प्रदेश में प्राइवेट सेक्टर में 50 फ़ीसदी युवाओं को नौकरी नहीं दी गई तो दफ्तरों पर हम ताले लगा देंगे। करण ने कहा चुनाव की इंडियन नेशनल लोकदल की तैयारी पूरी है और इंडियन नेशनल लोकदल चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर सभी इनेलो कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रख शहीद संदीप को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। यही नहीं करण सिंह चौटाला ने कहा कि वे शहीद संदीप के परिजनों को सांत्वना देने फरीदाबाद आए हैं। फरीदाबाद में सेक्टर 2 में आयोजित हुई बैठक में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को पहुंचना था लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने अपने पुत्र करण चौटाला को यहां भेजा। करण चौटाला की मानें तो वे अपने बुजुर्गों का संदेश लेकर युवाओं के बीच पहुंचे हैं। बैठक में उनके दादा चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को आना था लेकिन उनका स्वास्थ्य सही ना होने के कारण उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच आना पड़ा। लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए करण चौटाला ने कहा कि जो हमारे सीनियर हमें आदेश देंगे उसका डबल करके हम उन्हें देंगे। युवा विंग को और ज्यादा मजबूत करते हुए इनेलो को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। क्योंकि उनके बुजुर्गों ने जो संघर्ष किया था वह हमारे उज्जवल भविष्य के लिए किया था। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम डबल मेहनत करें। करण की मानें तो 1 मार्च को हांसी में इनेलो की विशाल रैली आयोजित होने वाली है और बहुत बड़ी संख्या में इस रैली में लोग पहुंचेंगे और चौटाला साहब को सुनेंगे। करण की मानें तो प्राइवेट सेक्टर में यदि 50 प्रतिशत युवाओं को नौकरी नहीं मिलती है तो उनके दफ्तरों को इनेलो बंद करने का काम करेगी। इससे पहले गुजरात में भी इसी तरह का काम हुआ है। जब और स्टेट ऐसा कर सकती हैं तो फिर हरियाणा ऐसा क्यों नहीं कर सकती? फरीदाबाद के संदीप की शहादत पर बोलते हुए करण ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन नहीं केवल मिले-जुले का एक कार्यक्रम था। मुझे यहां पर पारिवारिक तौर पर भेजा गया है ना कि राजनीतिक तौर पर।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024