कोरोना में फीका पड़ा त्यौहारों का रंग; रक्षा बंधन और जन्माष्टमी में खाली दिख रहे बाजार

- दुकानदारों को हो रहा भारी नुकसान

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: हाल ही में तीज का त्यौहार पूर देश में मनाया गया, लेकिन इस बार "चीनी वायरस कोरोना" के कारण सभी त्यौहार फीके नजर आ रहे हैं।

भारत में जहां इन दिनों त्योहारों के दिन शुरू हो गए हैं वहीं इस महामारी ने सभी को फीका कर दिया है। इसी बीच अब आने वाले दिनों में जहां रक्षा बंधन और जन्माष्टी का त्यौहार आने वाला है तो बाजारों में इनकी कितनी चमक इस कोरोना में देखने को मिल रही है। देखिए इस खास रिपोर्ट में...

यूट्यूब लिंक देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये या कॉपी कर एड्रेस बार में पेस्ट कर दीजिये। अन्यथा आप इसी पृष्ठ पर हैडलाइन के नीचे दी गयी विडिओ में मध्य में क्लिक करें, विडिओ स्वतः चालू हो जायेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=LbY_CM1A5Hc

Responses

Leave your comment