वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरूग्राम पुलिस लगातार गुरूग्राम के अपराध ग्राफ में कमी लाने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है। इसके तहत गुरूग्राम पुलिस ने 1 महिने पहले अपहरण कर हत्या करने वालें आरोपियों को पकड़ अपना इरादा और पक्का कर दिया है। गुरूग्राम पुलिस अपराध को कम करने क लिए लगातार बदमाशों को पकड़ रही है, जिसके तहत गुरूग्राम पुलिस ने 1 महिने पहले लापता हुए एक टैक्सी ड्राइवर के हत्यारों को पकड़ लिया है। आपकों बता दें कि पुलिस पिछले 1 महिने से लापता ड्राइवर को ढूंढ रही थी, जिसके लिए पुलिस ने हर मुमकिन कोशिश की लेकिन ड्राइवर नहीं मिला लेकिन अब पुलिस ने उन बदमाशों को ढूंढ लिया है जिसके ड्राइवर का अपहरण कर हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि इन तीनों बदमाशों ने ड्राइवर का पहले अपहरण किया फिर उसकी गले पर ब्लेड मारकर हत्या कर दी। साथ ही उसके शव को पत्थर और झाड़ियों के नीचे दबा दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशाहदेही पर मृतक ड्राइवर का शव भी बरामद कर लिया है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024