जब बच्चा चोर समझ भीड़ ने कर दी बहरूपिये की धुनाई

व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: बहरूपिये को बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने पीटा। महिला के भेष में बहरूपिया बना यह शख्स गुरुग्राम के बलदेव नगर इलाके में रोटी पानी के जुगाड़ में पहुंचा था। फेस बुक और सोशल मीडिया पर छाई वीडियोज़ देख बच्चे चोर के शक में भीड़ ने कर दी धुनाई। सिटी के बलदेव नगर इलाके के गली नंबर 13 की घटना। पुलिस को बहरूपिये बने इस शख्स के पास से नहीं बरामद हुआ कोई बच्चा। गुरुग्राम पुलिस ने बहरूपिये को हिरासत में ले की मामले की जांच शुरू।

Responses

Leave your comment