यूपी के संभल में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो की लोगों को महिलाओं के जाल में फसाता था और महिलाओं के साथ लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम के रूप में रंगदारी मांगा करता था कुछ दिन पहले ही इस गिरोह ने चंदौसी कोतवाली इलाके के एक युवक को अपने जाल में फसाया और अपनी जगह बुलाकार गिरोह की एक युवती से उसके जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनवाये जिसके बाद युवक को उसके घर भेजकर उससे 10 लाख के रंगदारी मांगी गयी युवक ने ये बात अपने परिजनों को बतादि जिसके बाद परिजनों ने होश्यारी दिखाते हुए पूरे गिरोह को पुलिस को पकड़वा दिया पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। बीओ--यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों को ब्लैक मेल कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमे 2 महिला, 1 युवती और 3 युवक शामिल है, दरहसल पकड़ा गया गैंग युवाओं को अपना निशाना बनाया करता था गैंग की महिलाएं और युवती युवाओं को अपने जाल में फसाती थीं और उनको अपने जगह बुलाकार उनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया करती थी जिस कमरे में ये सब हुआ करता था उसमे ख़ुफ़िया कैमरे लगे रहते थे जिससे गिरोह की युवती या महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले युवक की अश्लील वीडियो क्लिप तैयार की जाती थी अगर युवक पर कुछ रुपए हुआ करते थे तो गिरोह उसको डरा धमकाकर वो रुपए उससे छीन लिया करता था और उसको वापस उसके घर भेज दिया करता था कुछ समय बाद गिरोह पूरे षडयंत्र के साथ अश्लील वीडियो के आधार पर लोगों को ब्लाक मेल कर उनसे मोटी रंगदारी माँगा करता था इस तरह से इस गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बना रखा था कुछ दिन पहले चंदौसी कोतवाली इलाके के एक युवक को गिरोह की एक युवती ने अपने जाल में फसाया और उसको अपने कमरे पर बुला लिया जिस कमरे पर युवक को बुलाया गया वहां मौजूद गिरोह ने युवती के साथ जबरन युवक के शारीरिक सम्बन्ध बनवाये जिसके बाद युवक के पास से पूरे गिरोह ने 8 हज़ार रुपए छीन लिए और उसको घर भेज दिया घर पहुँचने के बाद गिरोह के लोगों ने युवक को फोन किया और उसकी बनी हुई अश्लील वीडियो के आधार पर उसको ब्लैक मेल कर उससे 10 लाख की रंगदारी मांगी रोज़ रोज़ से परेशान होकर युवक ने ये बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद से परिजनों ने होशियारी दिखाते हुए पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के सदस्यों को 10 लाख की रकम देने के बहाने बुलाया और गिरोह के 2 लोगों को पकड़ लिया जिसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रात भर की पूछताछ के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया पुलिस ने पकडे गए आरोपियों से जानकारी के बाद गिरोह की 1 युवती और 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया अगले दिन एएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए पूरे मामले को विस्तार से बताया पुलिस का मानना है की इस तरह के गिरोह की और तलाश की जा रही है और पकडे गए गिरोह के फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024