ANCHOR ----- यूपी के कन्नौज जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओ व खनन राज्यमंत्री अर्चना पांडेय के रह चुके निजी गनर की गुंडई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है गुंडई करने वालो ने अपनी ही पार्टी की बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अरुण कुमारी शाक्य के घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की और महिला नेता सहित पुरे परिवार को जमकर पीटा। दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गयी। पीड़ित बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अरुण कुमारी शाक्य ने अपनी हत्या की साजिश बतायी है फिलहाल पीड़ित महिला नेता की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। और छिबरामऊ कोतवाली में मुकदमा लिख आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है । वीओ --- मामला छिबरामऊ कोतवाली इलाके के इंद्रानगर मोहल्ले का है यहाँ बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अरुण कुमारी शाक्य ने बताया की उनकी दूकान के पास गाड़ी टकराने को लेकर कुछ लोग विवाद करने लगे उन्होंने लोगो से दूर जाने को कहा तो आरोपी लवकुश दुबे राहुल दुबे सभासद और मंत्री अर्चना पांडेय के रह चुके निजी गनर अजय व 6 व सात अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया। हमले के दौरान पीड़ित अरुण कुमारी हमलावरों को रोकती रही लेकिन हमला वरो ने उनको व उनके पति को नहीं छोड़ा और दूकान के अंदर घुसकर उनके परिवार के साथ जमकर मारपीट की उनके ऊपर कुर्शिया पटक दी जिससे घर के कुछ सदस्य घायल हो गए । महिला नेता ने अपनी हत्या की आशंका को जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है। उसका कहना था की हमला वर खुद को खनन मंत्री अर्चना पांडेय का काफी करीबी बता रहे थे। जब वो मंत्री के सामने शिकायत लेकर पहुंची तो हमलावर पहले से वहां मौजूद थे। मंत्री ने उनको अस्वासन दिया की वो मुकदमा लिखाये लेकिन तहरीर देने के 3 घंटे के बाद पीड़ित बीजेपी महिला नेता का मुकदमा लिखा गया। सीओ छिबरामऊ लक्ष्मी कांत गौतम का कहना है कि कुछ लोगो ने घर घुश कर मार पीट की है अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है बाइट--लक्ष्मी कांत गौतम--क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ कन्नौज बाइट---अरुण कुमारी शाक्य बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024