विकास ना होने से आक्रोशित ग्रामीण अनशन और धरने पर बैठे

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पंचायत लकावली ओर तलफ नगर का मामला

- गंदे पानी, क्षतिग्रस्त गड्ढा युक्त सड़क से निकलने के दौरान कइयों की गिरने से टूटी हड्डी

वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 12.10.2021) :: ग्रामीण विधानसभा के विकास खंड बरौली अहीर के ग्राम पंचायत लकावली ओर तलफ नगर गांव की टूटी, एक-एक फुट तक गड्ढायुक्त सड़कें ओर नालियों का गंदा पानी, कीचड़ से सनी सड़के होने से हजारों ग्रामीणों को आने जाने के दौरान बड़े कष्टों से गुजरना पड़ता है। गलियां ओर घरों से निकला गंदा पानी निकास ना होने के चलते सड़क पर इकट्ठा हो जाता है। जिससे कीचड़ हो जाती है। कीचड़ में मच्छर पनपते है। जिससे ग्रामीणों में गंभीर बीमारियां हो रही है। अनशन पर बैठे ग्रामीणों के मुताबिक कई बार सांसद, क्षेत्रीय विधायक, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान सहित प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बाद भी लकावली ओर तलफ नगर का मुख्य मार्ग और नालियों के पानी की निकासी को नाले का निर्माण नही कराया गया। इससे आक्रोशित ग्रामीण क्षेत्र पंचायत सदस्य नेत्रपाल लोधी के नेतृत्व में तलफ नगर में अनशन ओर धरने पर बैठ गए।

अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत लकावली ओर तलफ नगर के मुख्य सड़क मार्ग पर कई वर्षो से गंदा पानी भर रहा है। पानी के कारण लकावली ओर तलफ नगर की मुख्य सड़कों मे बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। निकलने के दौरान आये दिन दुर्घटना होती रहती है। कई बार बाइक सवार गिरने से घायल हो गए। सबसे ज्यादा महिलायों ओर बीमार व्यक्ति को आने जाने में दिक्कत होती है। कई महिलाए गड्डों की वजह से बाइक से उछलकर गिरने से हड्डी तुड़वा बैठी है। आसपास दो स्कूल है। छात्रों को गंदे पानी, कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार गिरने से बच्चे घायल हो गए है। सड़क पर गंदा पानी भरने का कारण रोड पर एक साइड ही नाली का बनाया जाना है तथा पानी के निकास के लिए गांव में पोखर या नाला नही है। निकासी के लिए नाले का निर्माण न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क व गलियों में इकट्ठा होता है। यह समस्या पिछले कई वर्षो से चली आ रही है। नेत्रपाल ने बताया कि हमने कई बार ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद , जिला पंचायत अध्यक्ष को गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराने के लिए कहा तथा जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिये है, लेकिन आज तक गांव में कोई विकास कार्य नही हुआ। जनप्रतिनिधियों ओर क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। महिलायों का कहना है कि आज तक ग्रामीण विधायक उनके क्षेत्र में नही आई। गाँव में हजारों की आबादी है पर विकास का नामनिशान नही है।

अनशन पर बैठने वालों में भगवती देवी, दरबो देवी, चरण देवी, राकेश सिंह, नानक राम अनशन पर बैठें है। उनके साथ सूरज लोधी, दीपक लोधी, दुर्गेश लोधी, संजय लोधी, रोहित लोधी, करन राजपूत, मनीष, रूप सिंह लोधी सहित काफी संख्या में महिलाएं धरने पर मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में विकास कार्य शुरू नही होता तब तक धरने पर बैठेंगे।

Responses

Leave your comment