हल्ला करने वाले को वल्लाह करने वाले दबंग बसपा नेता ने आपके लिये क्या कहा सुनिये

व्यूज़ 24 (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: बसपा के दबंग प्रत्याशी गुड्डू पंडित की दबंगई आगरा के फतेहपुर सिकिरी में रुकने का नाम नहीं ले रही। यहां पहुंचे गुड्डू ने सबसे पहले तो आचार संहिता को धता बताते हुए पूरे काफिले की गाड़ियों पर तेज आवाज़ हूटर प्रयोग किये उसके बाद इतने से संतोष ना करते हुए बड़बोले पन में बोले कि "हल्ला करने वाले को वल्लाह कर देता हूँ मैं, नाम है गुड्डू पंडित, पूछ लियो अवाम अलीगढ़-बागपत की से"।

चुनाव प्रचार के लिए निकले गुड्डू पंडित सभी नियम और कानूनों को ताक पर रख सिर्फ अपने स्वार्थ को अंजाम देने में लगे हैं।

लगातार विवादों में घिर रहे गुड्डू पंडित ने आज फिर मीडिया को आड़े हाथों लिया और कहा कि "मीडिया के लोग पूरे दिन उगलते हैं, जहरीला लिखते हैं, जहरीला बोलते हैं"।

आपको बता दें कि गुड्डू का मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार और प्रचार के दौरान दबंगई से आम लोगों को धमकाते हुए के वीडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं, जिनकी वजह से यह जनाब चर्चा में रहे थे।

गुड्डू के अनुसार जनता का काम नहीं हुआ, तो या तो अधिकारी रहेंगे या वो।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आचार-संहिता लगा चुके चुनाव आयोग का इसमें कितना हस्तक्षेप रहता है और किस कदर चुनाव आयोग दबंग गुड्डू पंडित की जुबान और हुटरों पर ब्रेक लगता है?

Responses

Leave your comment