प्रशासन को नींद से जगाने का किया प्रयास - भाकियू

थाना धनारी गेट पर एक माह से भी अधिक समय से लगातार भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता लगातार दस सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रह है । धरना प्रदर्शन पर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मानव श्रंखला बनाकर प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया । भाकियू के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लगातार एक माह से भी अधिक समय से शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रहे हैं इसके बाबजूद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी कार्यकर्ताओं से बात करने के लिये धरना प्रदर्शन पर नहीं आया है । भाकियू के प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह ने बोलते हुये कहा कि बबराला स्थिति यारा फर्टिलाईजर के द्वारा भूमि से लगातार जल का दोहन किया जा रहा है । और फैक्ट्री का गंदा पानी जमीन के अंदर भेजा जा रहा है । जिसके चलते बबराला धनारी के आसपास के दर्जनों गांव के नलों से दूषित पानी निकल रहा है । गंदा पानी पीने की बजह से लगातार भंयकर बीमारियों का शिकार क्षेत्र के किसान हो रहे हैं । गुन्नौर के गांव उदरनपुर मे चंकबदी के दौरान पांच किसानो की सदमे से मौत हो चुकी है । जिसकी जांच होनी चाहिये । भू माफियाओं की मिलिभगत के चलते चंकबदी विभाग ने ग्राम सभा की जमीन का बंदर बांट कर दिया है । चंकबदी विभाग ग्राम सभा की भूमि को चिन्हित कर बताने के लिये राजी नहीं है । दस सूत्रीय मांगो मे से प्रशासन एक भी शर्त मानने के लिये तैयार नहीं है । भाकियू के सैकडो कार्यकर्ताओं ने थाना गेट धनारी से गुजरने वाले आगरा मुरादाबाद हाइवे पर एक किलोमीटर के लगभग लम्बी मानव श्रंखला बनाकर प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया है । वाइट - ऋषिपाल सिंह प्रमुख सचिव भाकियू असली वाइट - राज्यपाल सिंह जिलाध्यक्ष भाकियू असली

Responses

Leave your comment