वैन (अलीमुद्दीन - कन्नौज ब्यूरो) :: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक सितम्बर को हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने जब किया तो लोग सोंचेने पर मजबूर हो गए कि माँ की हत्या कलयुगी बेटे ने सिर्फ इस लिए कर दी कि माँ ने उसे शराब पीने के लिए पैसे नही दिये। शराब, जुआ खेलने का आदि हत्यारा बेटा एक साथी के साथ मिलकर घर में लूट के बाद चारा लेने गई माँ की गला घोंट कर हत्या को अंजाम देकर शव को खेत में फेंक चलता बना। पुलिस को गुमराह कर रहा शातिर हत्यारा अपने गुनाह को छुपाने के लिए पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा और बाद में खुद ही फंस गया। मामला जनपद कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली के बहबलपुर गाँव का है। यहाँ पिछले दिनों 1 सितम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की लूट के बाद हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने हत्यारे बेटे की तहरीर पर हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। तफ्तीश के दौरान पुलिस को मृतक महिला सोनवती के बेटे अमित पर कुछ शक हुआ। पुलिस ने जब अमित से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो अमित ने अपना गुनहा कबूल कर लिया। आरोपी अमित ने बताया की वह शराब व जुए का आदी था। आये दिन उसकी माँ से लड़ाई हुआ करती थी। घटना वाले दिन से एक दिन पहले उसने अपने एक साथी को 20 हजार रूपए का लालच देकर अपनी माँ की ह्त्या का षडयंत्र रचा और दूसरे दिन जब उसकी माँ खेत पर गयी तो वहां उसने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। अपने गुनाह को छुपाने के लिए उसने पुलिस को गुमराह किया और खुद मुकदमा लिखवा दिया। पुलिस अधिकारीयों की माने तो बेटे की शराब व जुए की लत के चलते मृतक महिला पर 50 हजार रूपए का कर्जा हो गया था। उस कर्जे को चुकाने के लिए उसने अपनी जमीन 70 हजार रूपे में बेच दी। उन पैसों को लेने के लिए अक्सर अमित माँ से लड़ता-झगड़ता था। जब माँ ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो कलियुगी बेटे ने अपनी माँ को ही मौत के घाट उतार उसके दूध का कर्ज चुकता कर दिया।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024