वैन (कृतिका खत्री, दिल्ली - 15.05.2025) :: मानव जाति के परम कल्याण और रामराज्य की स्थापना के लिए कार्यरत सनातन संस्था के समाज संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले जी का 83वां जन्मोत्सव और संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में फोंडा-गोवा में 17 से 19 मई तक ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’का आयोजन किया गया है। यह महोत्सव फर्मागुडी, फोंडा स्थित गोवा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में सहभागी होने हेतु दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू आदि 8 राज्यों से 400 से अधिक सनातन संस्था के साधक, हिन्दू धर्मप्रेमी और हिंदुत्वनिष्ठ ‘सनातन राष्ट्र’ के गगनभेदी नारों के साथ ट्रेन और अन्य वाहनों द्वारा गोवा की ओर प्रस्थान किया। सभी हिंदुत्वनिष्ठों ने भगवा टोपी धारण की थी और वाहनों / बस / रेल / हवाई जहाज से केसरिया ध्वज लहराते हुए संपूर्ण वातावरण में चैतन्य और ऊर्जा का संचार कर रहे थे।
On Thu, May 15, 2025