ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रहे एथलीट ने जीते दो दर्जन से ज्यादा पदक

उत्तर प्रदेश (सुनील अरोड़ा - आगरा) :: देश में एथलीट नाम रोशन कर रहे है तो वही उत्तर प्रदेश के मूलरूप से आगरा जिले के बाह तहसील निवासी एथलीट ब्रिज मोहन शर्मा पुत्र शिव शंकर बिधौलिया ग्राम सामरे मऊ एथलीट के क्षेत्र में देश-प्रदेश में किसी पहचान के मोहताज नही है। उन्होंने स्टेट स्तर पर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेकर आगरा का नाम देश प्रदेश में रोशन किया हुआ है। मौजूदा समय मे बीपीएड के छात्र ब्रिज मोहन शर्मा ने बताया 2013 से लेकर अब तक स्कूल, प्रदेश और नेशनल स्तर पर हुई एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेकर दो दर्जन से ज्यादा गोल्ड व सिल्वर व काँस्य पदक जीते है। ब्रिज शर्मा के मुताबिक उन्होंने शौकिया एथलीट बनने की शुरुआत स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर की थी। उसके बाद स्टेडियम में कोच अल्पेश गुर्जर से एथलीट की शिक्षा लेकर जिला स्तर पर हुए 2013 में मून ओलंपिक, दिल्ली हाफ मेराथन, वर्ड मैराथन 2017 में बड़ोदरा, हरियाणा के सिरसा में एक गोल्ड ओर एक सिल्वर जीता, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में नेशनल स्तर पर एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेकर कई स्वर्ण व सिल्वर पदक भी जीते है। उन्होंने 800 से लेकर 1500 तक कि दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पदक जीते। उन्होंने बताया कि वह अब ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रहे है ओर जी जान से प्रैक्टिस कर रहे है। एथलीट बनने में उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा है। पिता शिवशंकर किसान है और माँ चंदकांता देवी गृहणी है। उन्होंने बताया कि उनके एथलीट बनने में माता पिता के साथ भाइयों का बहुत सहयोग रहा है। ब्रिज के मुताबिक वह ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रहे है उन्होंने प्रदेश सरकार से सहयोग करने की अपील की है।

Responses

Leave your comment