वैन (राजीव मेहता - यमुनानगर, हरियाणा - 14.03.2023) :: यमुनानगर मे कुत्तों की लड़ाई के झगड़े में चौकी में पहुंचे भाजपा के पूर्व पार्षद ने महिला से की बदतमीजी कार्रवाई करने के लिए चौकी के बाहर एक पक्ष ने की नारेबाजी पूर्व पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की का माग। घटना महावीर कॉलोनी की है जहां पर दो पड़ोसी में आपस में कुत्ते के रखरखाव को लेकर के झगड़ा हो गया था। एक पड़ोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पड़ोस के लोग बाहर गली में बैठकर शराब पीते हैं और हुल्लड़ हंगामा करते हैं । इसको लेकर जब उन्होंने इसका विरोध किया और उसकी शिकायत रामपुरा चौकी में दी तो वहां पर दूसरे पक्ष में भी इसकी शिकायत दी। जिस पर दोनों को आज चौकी में बातचीत के लिए बुलाया गया था तो दूसरे पक्ष के साथ पूर्व भाजपा पार्षद पवन बिट्टू भी साथ आए और वहां पर उन महिलाओं के साथ बदतमीजी से बात करने लगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने अपनी बात रखनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं मौजूदा सत्ता में हूं आपको बोलने का कोई अधिकार नहीं है । इस पर जब दूसरे पक्ष ने पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते चौकी के बाहर बैठकर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए नारेबाजी करने लगे । हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में अपना पल्ला झाड़ रही है और वह कह रही है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई । दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया था उसमें दोनों की बहस जरूर हुई है। मगर पूर्व पार्षद ने कुछ नहीं कहा मगर दूसरे पक्ष ने उनकी शिकायत दी है और उस पर कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस इसमें आगे क्या कार्रवाई करती है या फिर भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दावे यहां भी पूरी तरह से फेल नजर आते हैं।
On Wed, Feb 26, 2025
On Wed, Jan 29, 2025
On Tue, Jan 28, 2025
On Thu, Nov 7, 2024
On Sat, Jul 27, 2024
On Thu, Jun 13, 2024
On Thu, Jun 6, 2024