उत्तर प्रदेश (गाजीपुर) अराफात खान :: बिहार के नालंदा जिले में तैनात आरक्षी तनवीर अली खां ने 30 अप्रैल को सोशल मीडिया में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट थी। इस मामले में गाजीपुर जिले की दिलदारनगर थाना पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रक्सहा गांव निवासी आरक्षी तनवीर अली खां बिहार प्रांत के नालंदा जनपद के सर्किट हाउस में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है। उसने 30 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज से मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था।
मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो आरक्षी के खिलाफ स्थानीय थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ। रविवार शाम आरक्षी को बिहार के दीप नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर दिलदारनगर पुलिस को सौंप दिया। उसे थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment