वैन (दिल्ली ब्यूरो - 04.04.2022) :: कोरोना में लॉकडाउन के बाद पैदा हुई बेरोजगारी से देश की राजधानी दिल्ली में हादसों का ग्राफ किस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है इसका ताजा उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके विवेक विहार के महिला कॉलेज के पास स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर देखने को मिला। यह अल सुबह की बात है जब रविवार के दिन दो दोस्त "मॉर्निंग वॉक" के लिए घर से निकल कर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर पहुंचे ही थे कि इतने में एक लाल रंग की एक बाइक आ कर उनके आगे रुकी और फ़िल्मी स्टाइल में सब झपट कर निकलते बने। मौके पर घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और एफआईआर दर्ज कर जांच का आश्वासन भी दिया। पुलिस ने विभिन्न विभागों से पांच टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025