वैन (लोकेन्द्र कुमार - बिजनौर, उत्तर प्रदेश) :: बिजनौर पुलिस ने 12 जनवरी को हुई दो सगे भाइयों की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी अंकित और उसके दोस्त सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। अंकित की पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर अंकित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर फावड़े से काट कर दोनों भाइयों की हत्या को अंजाम दिया था। 12 जनवरी को गांव बांकपुर वाला में बाकपूर निवासी दो भाई शुभम और आशीष की जंगल में लाश मिली थी। दोनों भाई 10 जनवरी से लापता थे। 11 जनवरी को दोनों भाइयों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। तभी से परिवार वाले और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। 12 जनवरी को बांकपुर वाला गांव के जंगल में दोनों भाइयों की गन्ने के खेत में लाश पड़ी मिली थी। दोनों की लाश मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि गांव के ही अंकित और सलमान दोनों ने पहले मृतक आशीष और शुभम के साथ शराब पी और शराब पीने के दौरान आशीष ने अंकित के पत्नी के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे नाराज होकर अंकित ने अपने दोस्त सलमान के साथ मिलकर आशीष और शुभम को अपने ट्यूवेल पर फावड़े से काट कर उनकी हत्या कर दी और कार में दोनों की लाश रखकर गांव बांंकपुर वाला के गन्ने के खेत में डाल दिया। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस उस पर शक ना कर सके। पुलिस ने जांच के बाद अंकित और उसके दोस्त सलमान को हत्या में इस्तेमाल की गई कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025