अस्पताल का अनोखा कारनामा; 18 घंटे तक मॉर्चरी में शव रख कर दिया रैफर

व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरुग्राम के सोहना स्थित नागरिक अस्पताल का एक अनोखा कारनामा आज उस समय देखने को मिला जब एक किसान के शव को पुलिस द्वारा सोहना के नागरिक हसपताल के शव ग्रह में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। लेकिन सोहना नागरिक हसपताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए उसे करीब 18 घंटे के बाद गुरुग्राम के नागरिक हसपताल के लिए रैफर कर दिया। जिससे गुस्साए किसानों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ अपना रोष जताते हुए शव को अस्पताल प्रबंधक के कार्यालय के सामने रख कर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी की, तो हस्पताल में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में किसान के शव का पोस्टमार्टम सोहना के नागरिक हसपताल में ही किया गया। मामला कल शाम उस समय का है जब एक लोह सिंघानी निवासी 40 वर्षिय किसान अपने खेत मे कीट-नाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था। जिसके बाद किसान की तबियत दवाई के छिड़काव करने से खराब हो गई। बाद में किसान पानी पीने के लिए खेत के नजदीक सड़क किनारे लगे हैंडपंप के पास आ गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा सोहना के नागरिक हस्पताल के शव ग्रह में रखा गया। लेकिन नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 18 घंटे तक शव को मॉर्चरी में रखने के बाद भी उसका पोस्टमार्टम नहीं किया व पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम रैफर कर दिया। पूरे मामले में सोहना सदर थाने के अंतर्गत आने वाली निमोठ पुलिस चौकी में मिर्तक किसान सुख दर्शन के चाचा के बयान पर 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले किया गया है और मामले की आगामी तफ्तीश जारी है।

Responses

Leave your comment