सनातनी एकजुट होकर धर्म के उत्थान व भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में सहयोग करें - देवकीनंदन ठाकुर

- गोवेर्धन पहुंचे देवकीनंदन जी महाराज, मानसी गंगा, मुकुट मुखारबिंद, दसविसा पर की पूजा-अर्चना

- ब्राह्मणों को विधिवत भोजन करा वितरित की दक्षिणा

- गिरिराज जी महाराज को रबड़ी से कराया स्नान

वैन (जगदीश गोकुलिया - गोवेर्धन, मथुरा - 28.03.2023) :: हिंदुत्व का विगुल बजाकर सनातन धर्म का प्रचार करने वाले ठाकुर श्री देवकीनंदन जी महाराज आज गिरिराज धाम पहुंचे जहां उन्होंने मानसी गंगा, मुकुट मुखारविंद, दसविसा मंदिर पर श्री गिरिराज जी को पंचामृत स्नान कराया। मुरारी मास्टर, पप्पू बौहरे, राम पचौरी व जैकी चाचा सहित सभी सेवायतों ने ठाकुर श्री देवकीनंदन महाराज को मंत्रोच्चार कर विधि विधान से गिरिराज महाराज की पूजा कराई। प्रसिद्ध भागवताचार्य ने गिरिराज जी महाराज को रबड़ी से स्नान कराया। ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्होंने दक्षिणा भी वितरित की। आज मन्दिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दोहरे लाभ के रूप में गिरिराज जी महाराज के साथ ठाकुर देवकीनंदन जी का सानिध्य भी मिला। सभी श्रद्धालुओं में फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई तथा महाराज जी ने भक्तों को नाराज किये बिना फोटो भी खिंचवाए। सभी सेवायतों ने भागवताचार्य का माला, दुपट्टा पहनाकर व प्रसाद देकर महाराज जी का स्वागत किया।

ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने श्री गिरिराज जी की महिमा का बखान कर सभी सनातनियों को एकजुट होकर सनातन धर्म के उत्थान व भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने में सहयोग की प्रार्थना की। उन्होंने सभी सनातनियों को खुलकर कहा कि अगर अभी नहीं तो कभी नहीं। हमारे संवाददाता जगदीश गोकुलिया ने देवकीनंदन ठाकुर से विशेष बातचीत की, आइये सुनते हैं कि हिन्दू राष्ट्र के बारे में क्या कह गए महाराज।

Responses

Leave your comment