- जिला मुख्यालय पहुंच डीएम प्रभु नारायण सिंह का किया घेराव - खाद ,बीज, बिजली और फर्जी मुकदमों के खिलाफ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश - 12.10.2021) :: पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंच अपनी समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया और उनके कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। आपको बता दें, कि, आगरा और आसपास का क्षेत्र आलू उत्पादन का प्रमुख केंद्र है बुवाई के लिए किसानों के खेत तैयार हैं पर इसके बावजूद भी खाद बीज उर्वरक और समय पर बिजली किसानों को नहीं मिल पा रही है इन सभी समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह का घेराव किया। पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि आलू उत्पादन और अन्य फसलों के उत्पादन के लिए डीएपी यूरिया खाद उर्वरक की भारी कमी देखने को मिल रही है सरकारी अमला आंखें बंद कर धृतराष्ट्र बन इस पूरे मामले को देख रहा है आलू का उचित मूल्य पहले से ही किसानों को नहीं मिल पा रहा है उसके बावजूद बुवाई कराने के लिए खाद बीज उर्वरक की भारी कमी आ रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को 20 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा किया था पर देहात और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 10 घंटे बिजली की आपूर्ति हो पा रही है किसानों के खेत सूखे पड़े हैं किसानों पर फर्जी मुकदमे भी लगाए जा रहे हैं इन सभी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है और किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया है।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025