वैन (अनूप कुमार - गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) :: आम आदमी और गरीबों के हक़ की आवाज़ उठाने वाले बिरले ही होते हैं और आश्चर्य तब होता है जब वह व्यक्ति ऐसी आवाज़ उठाये जो जिस राजनैतिक पार्टी से सम्बन्ध रखता है उसी पार्टी की राज्य और केंद्र में सरकार भी हो। जी हाँ, बिलकुल सही समझा आपने, हम बात कर रहे हैं केन्द्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद से सम्बन्ध रखने वाले एक जाने-पहचाने नाम की - पंकज त्यागी। पंकज त्यागी वह नाम है जिन्होंने पहले हुक्का बार के खिलाफ एक मुहीम छेड़ी थी कि यह तुरंत प्रभाव से बंद हों और उसमे सफल भी हुए थे लेकिन अब बारी आई गली-मोहल्लों के पार्कों की जिन पर जगह-जगह आर डब्ल्यू ए अपना-अपना कब्ज़ा जमाये हुए हैं। उनके वहां रहने से ना तो इन पार्कों में ठीक से बच्चे खेल पाते हैं और ना ही कोई गरीब परिवार अपना कोई शादी-त्यौहार वहां मना पाता है। आप खुद ही सुनिये क्या कहा इस प्रश्न के जवाब में पंकज त्यागी ने और फिर से खुल चुके हुक्का बार के खिलाफ कैसे ये फिर कस रहे हैं कमर।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025