प्लास्टिक बैग के दुष्प्रभाव से बचने के लिए थैला वितरण समारोह आयोजित

वैन (दिल्ली ब्यूरो - अजीत कुमार) :: दिल्ली मे प्लास्टिक बैग के कारण हो रहे प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने प्लास्टिक बैग पर बैन लगा दिया, जिसको देखते हुए दिल्लीवासियों को जागरूक करने के लिये शुक्रवार दिनांक 4-10-2019 शाम को बी. जे. पी कार्यकर्ता दीपक तंवर ने दिल्ली के दक्षिण पुरी इलाके मे एक थैला वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में दिल्लीवासियों को कपड़े के थैले और महिलाओ को साड़ियां बाँटी और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे बताया। लोगो को प्लास्टिक बैग कि जगह कपड़े के थैले इस्तेमाल करने कि हिदायत दी गई। केजरीवाल सरकार को झूठा बताते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और बाद मे केहती है के बीजेपी सरकार हमे काम नहीं करने देती।

Responses

Leave your comment