व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरुग्राम के सोहना बाजार में नगर परिषद् ने आज डंडा चला 11 दुकानों को खली करवा लिया। मोके पर प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार इन सभी दुकानदारों को कई बार नगर परिषद् ने नोटिस दिया था कि वे दुकान खाली कर दें क्योंकि यह सभी दुकानें जर्जर हालात में हैं और इनमे कोई भी हादसा हो सकता है लेकिन वह मान नहीं रहे थे। नगर परिषद् के अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में आज इन सभी लगभग ग्यारह दुकानों को खाली करवाया गया और इस प्रक्रिया के तहत जिस दुकानदार ने दुकान खाली नहीं की उसके सामान को जब्त कर उनके चालान काटे गये।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025