वैन (अजीत कुमार - दिल्ली) :: दिन-प्रतिदिन, गाहे-बगाहे, आप और हम दिल्ली पुलिस के नीचे से अव्वल आने वाले कारनामे सुनते रहते हैं। कभी पुलिस किसी राह चलते पर हाथ के साथ डंडा फ्री में बरसाती है तो कभी किसी को बिना बात के हड़काने लगती है। कहीं दिल्ली की पुलिस घर बैठों पर मुकदमे ठोकने को तैयार है तो कहीं शरीफ को बदमाश बनाने पर आतुर है। आज फिर दिल्ली पुलिस के एक ऐसे ही कारनामे के खिलाफ जब पत्रकार दिल्ली में सड़क पर उतरे तो वही दिल्ली पुलिस उनको घेरती नज़र आयी और समय-दर-समय हिदायत भी देती रही कि आप शांति बनाये रखें आपकी समस्या का समाधान जल्द ही होगा। क्या कहा उस पत्रकार ने जिसके साथ दिल्ली के पूर्वी दिल्ली स्थित नन्द नगरी थाने के एसएचओ ने बदतमीज़ी की थी और बेवजह पत्रकार मो युसूफ को सरकारी गाड़ी में उठा कर थाने ले जा कर उसका आईडी कार्ड भी छीन लिया था। आप भी सुनिये:-
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025