वैन (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: पलवल के महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला उपायुक्त यशपाल ने आज संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि आगामी 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गीता महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त आर.के.सिहं को ऑवर आल इंचार्ज बनाया गया है वहीं होडल के एसडीएम वत्सल वरिष्ठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि नगर शोभा यात्रा स्थानीय सेक्टर-2 चौक से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य स्थलों से गुजरती हुई समारोह स्थल स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन तक पहुंचेगी। गीता महोत्सव पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा लोक कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य,कृष्ण भजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि पलवल जिला ब्रज क्षेत्र में आता है। भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन की विभिन्न लीलाऐं ब्रिज क्षेत्र में की है। इसलिए पलवल जिले में गीता महोत्सव का अपना ही अलग महत्व है। पलवल जिले में अन्य जिलों के मुकाबले गीता महोत्सव बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। एस्कॉन मंदिर भी नगर शोभा यात्रा में अपना सहयोग प्रदान करेगा।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025