व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: गुरुग्राम के सोहना अग्रसैन पार्क के पास आज एक बड़ा हादसा उस वक्त होते-होते टल गया जब लाखों रूपये का काला तेल पानी की तरह सड़कों और नालियों में बह गया। बता दें कि आज सुबह करीब 6 बजे काले तेल से भरा टैंकर नंबर RJ 02 GA 4900 पलट गया। टैंकर ड्राइवर ने बताया कि वो इस टैंकर को गुजरात से भरकर बलबगढ़ ले जा रहा था। अचानक से एक कार सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर मे टैंकर ड्राइवर ने इमर्जन्सी ब्रेक लगा दिए। ऐसा करते ही टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई; लेकिन जहां टैंकर पलटा उस सड़क से राहगीरों को आवाजाही में दिक़्क़त उठानी पड़ी। मौके पर दमकल की 2 गाड़िया और पुलिस प्रशासन ने पहुँच कर हालात को नियत्रंण में किया।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025