हरियाणा में बूथ कैपचरिंग का वीडियो वायरल

व्यूज़ 24 (भगत तेवतिया - पलवल, हरियाणा) :: 12 मई को हुए लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में हरियाणा के पलवल स्थित पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव असावटी में बूथ कैपचरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मतदान केंद्र के अंदर बार-बार बटन को दबाने वाले गिर्राज नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पोलिंग बूथ के इंचार्ज के खिलाफ भी पलवल के सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस बूथ के इंचार्ज को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस की मानें तो गिरफ्तार गिर्राज नामक युवक एक महिला की वोट डाल रहा था।

वीडिओ में बार-बार बटन दबाता दिखाई दे रहा युवक फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव असावटी के बूथ पर है जहां यह साफ तौर पर बार-बार अंदर जाकर बटन दबाते दिखाई दे रहा है। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान करने का दावा तो किया गया लेकिन वायरल वीडियो ने चुनाव आयोग के दावों की पोल खोलकर रख दी है। सदर थाना पलवल के प्रभारी कुलदीप सिंह की माने तो पोलिंग बूथ इंचार्ज ने पुलिस को सूचना दी कि गिर्राज नामक एक युवक महिलाओं की वोट डाल रहा है। हालांकि वह महिला भी वहीं पर मौजूद थी लेकिन पुलिस ने गिरीराज नामक इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो गिर्राज भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट डाल रहा था। पुलिस के अनुसार उस महिला से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी की जमानत हो चुकी।

Responses

Leave your comment