वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा) :: खनन माफिया प्यार और मोहोब्बत की नगरी में किस कदर अपना गदर ढहा रहे हैं यह बात आज हम आपको बता रहे हैं। खनन माफियाओं को अपनी करतूतों के बावजूद ना किसी अधिकारी का डर है, ना खाकी वर्दी और और ना ही आला अधिकारियों और नेताओं का क्योंकि वह सब उनसे कहीं ना कहीं और किसी ना किसी रूप से मिले हुए हैं। प्रतिबन्धित चंबल सेंचुरी क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रॉलियों से हो रहा अवैध बालू खनन डंके की चोट पर चंबल से नदी से अवैध बालू खनन कर रहे खनन माफिया खनन माफियाओं ने चंबल-बालू के बीच दो किलो मीटर तक करव के गठ ठर डाल बनाया अवैध रास्ता, वन विभाग को नहीं कानों-कान खबर पुलिस व वन विभाग की मिली-भगत से दिन-दोगुना, रात-चौगुना फल-फूल रहा अवैध बालू खनन का कारोबार खनन माफियाओं ने चंबल के बीहड़ में बने टीलों के बीच किया सैकड़ों ट्रॉलियों का अवैध बालू स्टॉक बेखौफ हुए खनन माफिया कर रहे चंबल नदी का सीना छलनी खनन माफियाओं को पुलिस, वन-विभाग व सफेद पोशों का है संरक्षण ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस के उच्चाधिकारियों से की लिखित शिकायत कार्रवाई ना होने से गुस्साये ग्रामीणों ने अवैध बालू के करीब आधा दर्जन वीडियो सोशल मीडिया पर किये वायरल इरादत नगर में खनन-माफियाओं ने दरोगा को मारी थी गोली, वारदात के बाद भी पुलिस व वन विभाग ने नहीं लिया सबक थाना बासौनी क्षेत्र के उमरैठा गांव का है मामला
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025