वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: फिल्म अभिनेता कमल हासन द्वार पिछले दिनों नाथूराम गोडसे पर दिए बयान को लेकर हिंदूवादी संगठन काफी आक्रोशित हैं। कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को पहला हिन्दू आतंकवादी बताया था। इसी से आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा आगरा के सेंटजोन्स चौराहे पर कमल का पुतला फूंका और ऐलान किया कि जो कोई भी हासन को जूते मरेगा उसे प्रति जूते के हिसाब से 10000 रुपये दिए जायेंगे। हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकार्यता ने कहा है कि हिन्दू कभी आतंकवादी हो ही नहीं हो सकता। अगर हासन को पाकिस्तान इतना ही प्यारा है तो वो पाकिस्तान चला जाए, भारत में ऐसे लोगों की कोई जरुरत नहीं है।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025