सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

वैन (ब्रज किशोर शर्मा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: आगरा पुलिस और साइबर सेल की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर सेल की टीम ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरफ्तार किया है जो पब्लिक सेक्टर यूनिट में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी किया करता था। पुलिस ने गैंग के सरगना और एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 2 लाख से ज्यादा की नगदी,10 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, 18 एटीएम कार्ड, 10 आधार कार्ड, अलग-अलग बैंक की 16 पासबुक और चेक बुक सहित दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। मुख्यतः यह गिरोह उत्तराखंड में सक्रिय था लेकिन उसके बाद आगरा में इसने अपना साम्राज्य फैलाना शुरू कर दिया। गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर विज्ञापन डाल कर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की जाती थी। जब इस ठगी का शिकार आगरा के लोग हुए तो उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस गैंग के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है और इस गैंग के तार कहां-कहां जुड़े हैं और इनका क्या अपराधिक इतिहास है, पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस इन्हें अब जेल भेजने की तैयारी में है।

Responses

Leave your comment