वैन (तनुज / अनमोल - दिल्ली) :: कहते हैं जब कोई किसी को आते हुए देखकर भाग जाए या उससे मुँह चुराने लगे तो समझियेगा कि या तो वह आपसे कुछ छुपाना चाहता है या वह चोरों की श्रेणी में आता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है आज-कल जब वैन इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी की टीम पहुंचती है सेल्स टैक्स की चोरी करने वालों को पकड़ने निकली सेल्स टैक्स अधिकारियों की टीम के पास। वाक्या 13 सितम्बर का रात के लगभग साढ़े ग्यारह बजे का है, जब हमारी टीम दिल्ली के कालेखां बस टर्मिनल के पास पहुंची तो वहां पहले से विडिओ में दिख रहे सेल्स टैक्स अधिकारियों की टीम खड़ी थी और मौके पर उन्होंने कुछ सामान लदी गाड़ियों को भी दो होम गार्ड्स की मदद से रोक रखा था। लेकिन जैसे ही उन अधिकारियों की नज़र तभी वहां पहुंची न्यूज़ एजेंसी की टीम पर पड़ी तो तुरंत उन्होंने अपनी दुकान समेटनी शुरू कर दी और कुछ ही मिनटों में वहां से निकल लिए दिल्ली के ही किसी और कोने में लूट की दुकान जमाने के लिये। आप भी देखिये विडिओ में इनकी असलियत।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025