छोटा कद भी नहीं रोक पाया कंचन के हौसले; बेबाकी से कर रही काम

वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: "मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता, मंजिल उसी को मिलती है, जिनके हौसलों में उड़ान होती है"। इसी कहावत को सिद्ध करते हुए गुरूग्राम के खेड़की धौला पर एक ऐसी लड़की है जो कि कद से जितनी छोटी है हौसलों से उतनी ही मजबूत है, तस्वीरों में जो लड़की आप देख रहे हैं वो है कंचन..जो की मथुरा रहने वाली है जिसका कद 3 फुट 4 इंच है कमर में परेशानी है, कंचन ने हमेशा ग्रेजुएट है, लेकिन विशेष होने की वजह से काम की लम्बे समय से परेशान थी, लेकिन गुरूग्राम के खड़ेकी धोला टोल पर आज ये काम कर रही है और यहां के सभी लोग उसकी मदद कर रहे हैं। आपकों बता दें कि खेड़की धौला टोल पर ऐसे लगभग 8 से 9 कर्मचारी है जो की विशेष है, और यहां उनका हौसला बढाया जाता है।

Responses

Leave your comment