वैन (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा - 12.01.2022) :: गुरुग्राम में डीटीपी जिस तरह पिछले कई दिनों से अपना पीले पंजे का मुंह खोल अनधिकृत बनी कालोनियों और बिल्डरों पर चाबुक चला रही है, उससे यही प्रतीत हो रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली से सटा गुरुग्राम बहुत जल्द इन जमीन के सौदेबाजों से मुक्त नज़र आयेगा। आज सुबह डीटीपी ने बिल्डरों के कार्यालयों को अपना शिकार बनाया, जो अनधिकृत रूप से बने थे। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। यह अनधिकृत कार्यालय सोहना, भोंडसी, रिठौज रोड, जेल रोड़, आरबीएसएम कालोनियों में बने थे, जिन सभी को ढहा दिया गया।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025