- मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र पर स्मारक का स्थान तोड़ नगर निगम कर्मचारी और प्रसासन ने दिखाई समाधि पर अपनी जिद्द - मथुरा थान हाइवे क्षेत्र में स्मारक का स्थान लांस नायक के परिजनों ने पोखर की जगह पर बना रखा था। नगर निगम कर्मचारी और थाना हाईवे पुलिस प्रशासन ने जेसीबी से शिव कुमार का स्मारक तोड़ा, परिजन असहाय ताकते रहे - लांस नायक शिव कुमार की मृत्यु 2019 में एक्सीडेंट के कारण हुई थी - लांस नायक शहीद शिव कुमार की श्रद्धांजलि में मंत्री और मथुरा का प्रशासन भी पहुंचा था वैन (राज ठाकुर राजावत - मथुरा, उत्तर प्रदेश) :: लांस नायक शिव कुमार के परिजनों ने मथुरा प्रसाशन और केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण पर आरोप लगते हुए कहा कि श्रद्धांजलि जब देने आए थे तब उनके सामने ही दाह संस्कार हुआ था। लांस नायक की स्मारक बनवाने का उनका वादा था। जब हम उसी जगह पर स्मारक बना रहे हैं तो नगर निगम ने बगैर नोटिस दिए कल दिनांक 18 मार्च, 2019 को आकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। यह सीधा हमारे शहीद पुत्र का अपमान है। क्या मथुरा नगर निगम ओर प्रशासन इसी तरह से सेना के जवानों को अपमानित करता रहेगा या कभी इनको सच्ची श्रद्धांजलि भी देगा? उनके स्मारकों को बनवाने के लिए जगह देने के बाद मुकरना नगर निगम की शायद एक आदत बन चुकी है कि जब सभी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इस जगह को शहीद स्मारक घोषित किया था तो आज नगर निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई क्यों की? अब परिजनों की शासन और प्रशासन से यही विनती है कि इस स्मारक को वह खुद और जल्द बनवायें।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025