वैन (परविंदर राजपूत - मथुरा, उत्तर प्रदेश) :: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद मथुरा में पानी गांव फीडर पर तैनात जे ई प्रदीप कुमार की हत्या को लेकर बिजली कर्मचारियों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिजली कर्मचारी बड़े स्तर पर केंट बिजली घर से एकत्रित हुए और मुख्य मार्गो से कैंडल मार्च निकालते हुए शहर के ह्रदय होलीगेट चौराहे पहुंचे। मार्च में कर्मचारी, अधिकारी मृतक जे ई के हत्यारों की गिरफ्तारी की तख्तियां लेकर चल रहे थे। वहीं मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने की मांग भी कर रहे थे। आक्रोशित अधिकारियों का कहना था कि सरकार को जेई को शहीद का दर्जा देना चाहिए साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी मिलनी चाहिए।
On Thu, Oct 16, 2025
On Wed, Oct 1, 2025
On Fri, Sep 26, 2025