वैन (आरा - बिहार, ब्यूरो) :: समेकित बाल विकास परियोजना भोजपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कृषि भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के तहत देश की माताओं एवं बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समारोह में उपस्थित कन्या रूपी रत्न को जन्म देने वाली माताओं को प्रशस्ति पत्र एवं वृक्ष देकर सम्मानित किया तथा उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उसके चौमुखी विकास हेतु सरकार की अनेक योजना एवं कार्यक्रम संचालित हैं तथा महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा के माध्यम से समाज में एक ओर समानता का भाव दृष्टिगोचर हुआ है तो दूसरी ओर महिलाओं ने विकास के उच्च प्रतिमानों को स्थापित की है। कार्यक्रम में निम्न वाक्यों का अनेकों बार इस्तेमाल किया गया: -
नन्हीं परी घर में आई , खुशियां समेटे रोशन लाई।
जगमग होगा जीवन आपका, धन्य होगा भाग्य आपका।।
जिलाधिकारी ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान आरा की पांच बच्चियों को भी वृक्ष देकर जीवन में आगे बढ़ने हेतु सम्मानित किया। विदित हो कि मैट्रिक परीक्षा में टॉप 3 बालिकाओं के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती रश्मि चौधरी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment