वैन (सुनील अरोड़ा - आगरा, उत्तर प्रदेश) :: नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने के लिए भागवत कथा बेहतर प्लेटफार्म में। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी ने कही। वह गुरुवार को आगरा में बाल भवन रश्मि विहार शमशाबाद रोड पर चल रही भागवत कथा के सातवें दिन वृंदावन दास जी महाराज ऋषिकेश के साथ आए थे। वर्तमान में बच्चों के संस्कार के लिए कथा आवश्यक है धर्म के संस्कार जरूरी है बच्चों की प्रथम गुरु उसकी माता होती है मां के संस्कार बच्चा जीवन भर नहीं भूलता है, माताओं के साथ अगर बच्चे भागवत सुनने आते हैं तो उनके लिए इससे अच्छा अवसर कुछ नहीं होता यह बातें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छोटे भाई पंकज मोदी ने कही।
इससे पूर्व भागवत में हरिदास महाराज ने सुदामा चरित का वर्णन किया सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता के बारे में पूरी कथा सुनाई इस मौके पर बांकेबिहारी ट्रस्ट के महंत मनीष शर्मा, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी भागवत कथा के संयोजक शशिकांत पाराशर ने दी।
संबंधित खबरें
Responses
Leave your comment