Menu
व्यूज़ 24 (सूरज दुहन - गुरुग्राम, हरियाणा) :: शिक्षा विभाग गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लगातार कार्यवाही तेज करता नजर आ रहा है। प्रशासन और शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता पाप्त स्कूलों को नोटिस के बाद अब एडमिशन ना करने के लिये चेतावनी जारी की है और कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें। साथ ही अवविभावकों को भी सूचना दी है कि बच्चों के एडमिशन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में ना कराएं ताकि बच्चो का भविष्य अंधकार में ना जाये। गुरुग्राम के सोहना में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल लगभग 100 से ज्यादा हैं। मारुति कुंज, गुरुग्राम में हजारों स्कूल हैं जिनके पास ना तो कोई कागज हैं ना ही उनकी मान्यता। साथ ही शिक्षा देने के लिए सुविधा पर बच्चों के भविष्य के साथ पैसों के लालच में वह उनका भविष्य खराब करते हैं और एडमिशन के समय मे अवविभावको को लूटते हैं। सरस्वती विद्या मंदिर, देव मैमोरियल, जकोपुर, दूंन पब्लिक स्कूल, मारुति कुंज लबर्नल स्कूल आदि इन जैसे कई अन्य स्कूल ऐसे हैं जिनके पास ना तो मान्यता है और ना ही कोई पत्र और ना ही प्रोफेशनल अघ्यापक। सिर्फ दिखावा करके यह स्कूल अवविभावकों को चूना लगाकर उनको बहका कर एडमिशन तो करवा लेते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर निल बटे सन्नाटा नजर आता है। शिक्षा विभाग अब सख्ती से गैर मान्यता स्कूलों पर नकेल कसता नजर आ रहा है और नोटिस के बाद अब गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको बंद भी किया जाएगा।
On Sun, May 22, 2022
On Sun, May 15, 2022
On Mon, May 9, 2022